Thursday, 3 April 2014

एक टीचर ने मजाक मेँ बच्चो से कहा जो बच्चा कल जन्नत से मिट्टी लायेगा,मैँ उसे इनाम दुँगी...!

• एक टीचर ने मजाक मेँ बच्चो से कहा
जो बच्चा कल जन्नत से मिट्टी लायेगा,मैँ उसे
इनाम दुँगी...!
•अगले दिन टीचर कलास मेँ सब बच्चोँ से
पुछती है.
कया कोई बच्चा मिट्टी लाया?
सारे बच्चे खामोश रहते हैँ...
• एक बच्चा उठकर टीचर के पास जाता है और
कहता है,
लिजीये मैडम, मैँ लाया हुँ जन्नत से मिट्टी...!
•टीचर उस बच्चे को दांटते हुए कहती है;
मुझे बेवकुफ समजता है..
कहाँ से लाया है ये मिट्टी...!
.
.
.
• रोते रोते बच्चा बोला-"
मेरी माँ के पैँरो के नीचे से"
Ma ki muhabbat me share kardo
yaaron

No comments:

Post a Comment